Saturday

break ke baad

मै विज्ञान की छात्रा रही हू साहित्य या भाषा ज्ञान नहीं के बराबर है उर्दू शायरी व् गजले ऊपर से निकल जाती है इसलिए खुद को लेखिका मानने में संकोच होता है लिखती वो हू जो दिल में हो ,इसलिए यह लगभग "खुद का खुद को अर्पण " जैसा होता है सो ढेरो  सन्देश की दरकार नहीं ,  मगर जो मिलते है मेरी झोली भरने को काफी है,  एक चीज  की हिमायती हू वो है' नवाचार " , इस वजह से लिखने में देरी संभव है { घरेलु कारणों को लिख कर सहनुभूति बटोरने की इच्छा नहीं ] , फिलहाल  फेसबुक के सन्देश डब्बे को डस्टबिन समझने वाली मै उसे पढ़कर भाव विभोर हू और एक कहानी इसी सन्दर्भ में उतारने की तैयारी है -इन्तजार करे /

1 comment:

nilesh mathur said...

इंतज़ार रहेगा !