Friday

प्‍यार और स्‍वास्‍थ्‍य


कहीं पढा था इक बार मैंने कि



प्‍यार वो फूल है जो गुलाब से भी सुन्‍दर है

प्‍यार वो जज्‍बा है जो खुदा से बढकर है

प्‍यार वो दुआ है जो दवा से ज्‍यादा कारगर है

प्‍यार को लेकर इतनी नेमते पढी थी मैंने

दिल व्‍याकुल था इस अहसास को पाने के लिए

सो जनाब, हम भी कर बैठे प्‍यार

दिल की घंटियां खूब बजी थी टनाटन

सतरंगी इंद्रधनुष हमने भी देखे सौ बार

हर तूफान से डूबने उतरने को थे तैयार

सो हो गया हमें भी प्‍यार

मगर सरकार,

जल्‍द ही उतरा यह खुमार,

जब घंटियां दिल से खिसककर

दिमाग में टनटनाने लगीं

गुलाब के फूलों की जगह अब

उसकी कांटेदार डालियां नजर आने लगीं

सतरंगी इंद्रधनुष भी ऐसा गायब

हर चीज श्‍वेत-श्‍याम नजर आने लगी

दुआओं की जगह दवाओं का लग गया अंबार

जिन आंखों से हुआ था इकरार

उन्‍हीं आंखों में था पानी से लबालब भरा तालाब

प्‍यार तो हम भी करते हैं अब भी

मगर इस वैधानिक चेतावनी के साथ

प्‍यार स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है’

- प्रवीणा 

No comments: